Terrorists have carried out a grenade attack at Lal Chowk near Hari Singh Street in Srinagar, Jammu and Kashmir. There are reports of five people injured in this attack. However, there is no news of any loss of life or property. The injured have been sent to the SMHS Hospital in Srinagar for treatment. After the attack, security forces have cordoned off the area and a search is on for the terrorists.
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह स्ट्रीट के करीब लाल चौक पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमले की वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले पांच लोगों के घायल होने की खबरें हैं। हालांकि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।